Mahoba News: यूपी के महोबा में शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना (OTS) के मेगा कैंप के दौरान विद्युत चोरी और बकायदाओं का कनेक्शन काटना अवर अभियंता टीम को महंगा पड़ गया. दबंग ने परिवार के साथ मिलकर अवर अभियंता और संविदा लाइनमैन की कुल्हाड़ी की बटों से पिटाई कर दी. अवर अभियंता और संविदा कर्मी की पिटाई को देख एकजुट हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर विद्युत विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट दिया. विद्युत विभाग टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है. मारपीट की घटना वीडियो सामने आया है. 


श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में एकमुश्त समाधान योजना का मेगा कैंप का आयोजन किया गया था. विभागीय अधिकारियों की तरफ से विद्युत चोरी और बकायेदारों के कनेक्शन को सख्ती के साथ काटने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर अवर अभियंता देवकीनंदन अपनी 10 सदस्यीय टीम उपखंड अधिकारी नवीन सिंह, संविदाकर्मी  विश्वनाथ, ख़ूबचन्द्र, अशोक, अजय, दानवीर,ईश्वरदास और मीटर रीडर कौशलेंद्र, रत्नेश के साथ गए हुए थे. 


ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
तभी गांव में रहने वाले महिपाल राजपूत के मकान में अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने पर संविदा लाइनमैन पोल पर चढ़कर लाइन काट रहा था. तभी दबंग महिपाल ने टीम पर कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया. इससे पहले विभागीय अधिकारी कुछ समझ पाते देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ विद्युत टीम पर टूट पड़ी. विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई. विद्युतकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा है.


विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट और गुंडई का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. किसी तरह दौड़ते भागते विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है. मगर मारपीट में अवर अभियंता देवकीनंदन और संविदा लाइनमैन विश्वनाथ और खूबचंद घायल हो गए. मामले में घायल अवर अभियंता देवकीनंदन ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


अवर अभियंता का छीना मोबाइल, फाड़े दस्तावेज
अवर अभियंता देवकीनंदन बताते हैं कि वह श्रीनगर स्थित पावर हाउस में तैनात हैं और सिजहरी गांव में आयोजित कैंप के दौरान विद्युत चोरी पाए जाने पर कनेक्शन काट रहे थे. तभी उन पर और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं उनका मोबाइल छीन लिया गया और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले गए. अवर अभियंता ने तीन नामजद सहित 20 अज्ञात हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में महिपाल राजपूत, फूला उर्फ फूल सिंह, दादू सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें: '18 मेडिकल कॉलेज की सौगात, जेवर के किसानों को गिफ्ट', 2024 में योगी सरकार ने किए ये बड़े काम