शामली: झिंझाना थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गो तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बड़ा हमला हो गया. पुलिसकर्मियों पर गो तस्कर उसके परिजन और गांववालों ने हमला बोल दिया. गांववालों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ियां भी तोड़ दी. इस हमले में दो दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस पार्टी पर हमला और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 30 लोगों को हिरासत में लिया है.


दरअसल, ये पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना का है. पुलिस को जिला बदर गो तस्कर के गांव में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी. पुलिस की टीम जैसे ही गांव पहुंची तो गो तस्कर और उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. गांववालों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पथराव किया. इस हमले में दो दरोगा सुनील कुमार सोलंकी और संजय सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस पार्टी पर हमले की खबर आला अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. तमाम अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मौके से मुख्य आरोपी अफजाल सहित 30 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने 45 लोगों को नाम दर्ज और 80 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.


गाजियाबाद: पूर्व विधायक के भाई ने गोली मारकर ली पत्नी की जान, हुआ गिरफ्तार


एसपी शामली विनीत जयसवाल ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं उनका मेडिकल करा दिया गया है, सभी खतरे से बाहर हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.