मथुरा: थाना गोवर्धन इलाके के गांव जुल्हैदी में शनिवार की दोपहर आग बुझाने के लिए देर से पहुंचे अग्निशमन दल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा था. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के एसआई और सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की थी. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी भाग गए थे. मामले को लेकर विभाग के एसआई ने गोवर्धन थाने में 3 नामजद और 12 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
फसल में लगी आग
जुल्हैदी गांव में महावीर, बंसी, रामबाबू के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से शनिवार को आग लग गई थी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया था. जिस समय आग लगी उसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई मगर आग बुझ जाने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा
दमकल कर्मियों के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने गाड़ी में बैठे एसआई किशन सिंह और अन्य कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी. पहले धक्का मुक्की की गई उसके बाद मारपीट की गई. गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश जारी
अब पूरे मामले को लेकर एसआई किशन सिंह की तहरीर पर गुड्डू, कलुआ, विजय और 12 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: