यूपी: पूर्व प्रधान पर हमले के बाद ग्रामीणों का हंगामा, अयोध्या-प्रयागराज हाइवे किया जाम
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कुछ दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला कर दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया.
![यूपी: पूर्व प्रधान पर हमले के बाद ग्रामीणों का हंगामा, अयोध्या-प्रयागराज हाइवे किया जाम villagers blocked highway after attack on former pradhan in Sultanpur Uttar Pradesh ANN यूपी: पूर्व प्रधान पर हमले के बाद ग्रामीणों का हंगामा, अयोध्या-प्रयागराज हाइवे किया जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/6bea23ae183e18e6937eea2d1e8612bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack in Sultanpur: सुल्तानपुर में बीती रात दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला बोल दिया. हमले में बुरी तरह घायल पूर्व प्रधान को आनन-फानन में इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया. वहीं, इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा लिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घंटों मशक्कत के बाद सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका.
पूर्व प्रधान पर हमले का मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर गांव का है. बताया जा रहा है कि बीती रात पूर्व प्रधान राम मूर्ति वर्मा एक निमंत्रण से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने राम मूर्ति पर हमला बोल दिया. हमले में घायल राम मूर्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान की जमीन पर कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं. साथ ही स्थानीय लेखपाल और थाने के सिपाही भी इसमें मिले हुये हैं. उन्ही की शह पर दबंगों ने पूर्व प्रधान पर हमला किया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं हाइवे जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह जाम खुलवाया जा सका. फिलहाल पुलिस अधिकारी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कह रहे हैं. वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
करगिल विजय दिवस पर धरने पर बैठा शहीद विवेक सक्सेना का परिवार, खोखले साबित हुए सरकार के आश्वासन
अलीगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 16 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)