मुजफ्फरनगर:  जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक बिना नंबर के स्कूटर पर जा रहे संदिग्ध लोगों को देखकर शोर मचा दिया, जिसमें पब्लिक ने एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया जबकि अन्य कई लोग भीड़ को देखकर फरार हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले महीने से 15 से भी ज्यादा पशुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशुओं को जहर दिया जाता है और यह लोग वह है जिन पर मृत मवेशी का ठेका है. पहले तो यह लोग पशुओं को जहर देकर मारते हैं और फिर लोगों से मृत पशुओं को उठाने के लिए एक से दो हजार रुपये तक की मांग करते हैं. गुस्साई भीड़ ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


पशुओं को जहर देकर मारते हैं, फिर न उगाही


दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा का है. यहां ग्रामीणों ने बिना नंबर के स्कूटर के साथ कई लोगों को संदिग्ध रुप से घूमते हुए देखा जिसमें जब ग्रामीणों ने उक्त लोगों से पूछताछ की तो उन में हलचल मच गई. जिसमें वह भागने लगे और ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने उक्त आरोपी को पुलिस को सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.


पुलिस ने छानबीन की बात कही


ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले दिनों से 15 से 20 पशुओं की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का सीधा सीधा आरोप इन मृत मवेशी के ठेकेदारों पर है. आरोप है कि यह पहले जहर देकर पशुओं को मारते हैं और फिर मृत पशु को उठाने की एवज में धन वसूली करते हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए व्यक्ति के स्कूटर से केमिकल और गुड़ बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी, इस गुड़ में केमिकल मिलाकर पशुओं को देते हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन की बात कह रही है. पुलिस का साफ-साफ मानना है कि जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: 200 से ज्यादा की भीड़ पर रोक, 15 दिन में 1700 केस के बावजूद कुंभ मेला को छूट