फिरोजाबाद: फिरोजाबाद गांव जौनपाई में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का आरोप पानी पीने से बीमारियां हो रही हैं. इसके अलावा छह महीने पहले एक बच्ची की मौत हो गई थी. गांव वालों ने बताया कि समरसेबल में से हरे रंग का पानी आ रहा है.


हरे रंग का पानी आ रहा है


फ़िरोज़ाबाद के राजा का ताल इलाके के इंडस्ट्रियल एस्टेट के आसपास गांव में समरसेबल में से निकल रहे हरे रंग के पानी को देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि यह किस तरह का पानी है,और इसे लोग कैसे पी रहे होंगे? दरअसल यह पूरा मामला फिरोजाबाद के गांव ज़ौनपाई का है, जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस हरे रंग के पानी को पीने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि जिस घर में भी अगर समरसेबल चलाया जाता है उसमें से इस तरह का पानी निकलता है. मजबूरी में लोग ये पानी पी रहे हैं. वहीं कुछ लोग सक्षम है तो वह खरीद कर पानी भी पी रहे हैं.


आसपास हैं कई फैक्ट्रियां


जब हमने इस बारे में ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना था कि एक वर्ष से अधिक हो गया, इसी तरह का पानी आ रहा है. गांव वालों का कहना है कि चूंकि यहां आसपास कई कांच की फैक्ट्रियां हैं उसकी वजह से भी केमिकल युक्त पानी आ रहा होगा. फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर जल निगम के एक्सईएन ने पानी का सैंपल तो लेकर जांच के लिए लखनऊ भिजवा दिया है, लेकिन अभी तक इस दूषित पानी की परीक्षण रिपोर्ट ही नहीं आई है. लेकिन उनका यह कहना है कि यह सब वहां चल रही फैक्ट्रियों की वजह से हो रहा है, क्योंकि जो फैक्ट्री से गांव दूर हैं वहां पानी बिल्कुल शुद्ध आ रहा है. वहीं इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने भी वहां ग्रामीणों से बात की है और उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है. यह इलाका नगर निगम सीमा क्षेत्र में नहीं आता है इसलिए यहां पर नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन और टंकी नहीं लगाई गई है.


बुजुर्ग महिला ने बताया कि हरे रंग का पानी आ रहा है, उसी को पी रहे हैं, और वैसे पानी खरीद कर भी लाना पड़ रहा है पर इस पानी से बच्चे हो या बड़े बीमार पड़ रहे हैं.


नहीं हुई कोई सुनवाई


वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि यहां समरसेबल में हरे रंग का पानी आ रहा है, इसको पीकर छह महीने पहले एक बच्ची की भी मौत हो गई थी. यहां लोग बीमार पड़ रहे हैं. कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.


परिक्षण के लिये सैंपल लखनऊ भेजा


फिरोजाबाद जल निगम के इंजीनियर ओमवीर दीक्षित ने बताया कि राजा के ताल के समीप एक गांव है जौनपाई वहां दूषित पानी आ रहा है, जिसका सैंपल लेकर लखनऊ भिजवा दिया गया है, लेकिन इसमें यह देखने को मिला है कि आसपास जो फैक्ट्रियां हैं उनकी वजह से ही दूषित पानी आ रहा है. वहीं फैक्ट्रियों से जो गांव दूर है वहां पानी बिल्कुल सही आ रहा है. हमने फैक्ट्री मालिक को भी बोला है और इसमें सैंपल भेज दिया है. इसकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


रामपुर: मुकदमा वापस नहीं लिया तो युवती पर किया तेजाब से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस