मुरादाबाद, उबेदुर रहमान: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घटना के बाद मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी रोककर बीएसए को बंधक बना लिया. ग्रामीण मुरादाबाद के जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर भारी पुलिसबल को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया, जिस पर हंगामा कर रहे ग्रामीण शांत हुए.


बीएसए का किया घेराव
मुरादाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में एक दिन पहले स्कूल में खेल रहे बच्चों के ऊपर स्कूल के छज्जा गिर गया था, जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मेहंदीपुर गांव पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएसए का घेराव कर लिया और 30 मिनट तक बंधक बना लिया.


शांत हुए ग्रामीण
ग्रामीणों की मांग थी जब तक जिला अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक बीएसए को नहीं जाने देंगे. जानकारी धिकारियों को मिली तो आनन-फानन में आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मेहंदीपुर गांव पर पहुंच गए. भारी पुलिस बल और एसडीएम मुरादाबाद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.


यह भी पढ़ें:



यूपी: मथुरा में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी की मददगार बहन गिरफ्तार


पीलीभीत: सामने आई बड़ी लापरवाही, नौकरी के लिए जुटी हजारों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां