बलिया,एबीपी गंगा। उतर प्रदेश के बलिया जिले में लोकसभा के सातवें चरण में मतदान के दिन सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के छोटकी बेलहरी गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई सालों से गांव की चारों तरफ की सड़क खराब है कई बार बनवाने की मांग भी की गई मगर आज तक किसी ने सुध नहीं ली, जिससे नाराज होकर मतदान का बहिष्कार किया गया है।


गांव के लोगों ने बताया एसडीएम साहिबा आई थी लोकिन हम लोग संतुष्ट नहीं हुए हम लोग वोट नहीं करेंगे। हम लोग चार पांच बार आवेदन दिए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


पीठासीन अधिकारी ने बताया कि सुबह से हम लोग मशीन फिट करके 6:00 बजे मॉक पोल शुरू करने के बाद से हम लोग बैठे हुए हैं ताकि कोई मतदाता आए और अपना मतदान संपन्न कराते। भारत सरकार का ये जो कार्यक्रम है लोकसभा का हम लोग निभाते। प्राथमिक विद्यालय छोटकी बेलहरी में अभी तक एक भी मतदाता नहीं आए, एक बजे तक कोई भी वोट डालने यहां नहीं पहुंचा यहां अधिकारी आए और घूम करके चले गए।


गांव के लोगों ने विरोध स्वरूप अपने हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर नारेबाजी की। एसडीएम की माने तो कुछ दिन पहले प्रकरण हमारे संज्ञान में आया था हम जिस रास्ते से आ रहे थे वास्तव में खराब है इन लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। मैं और क्षेत्राधिकारी साहब कुछ दिन पहले गांव वालों को समझाने गये थे, कि जो कुछ सम्भव होगा वो किया जाएगा। आज उच्चअधिकारियों से बात की गई, उनका कहना है कि अगली योजना में सड़क को सम्मिलित किया गया। लेकिन ये लोग किसी भी आश्वासन को सुनने को तैयार नहीं है। अचार संहिता में कोई काम नहीं होता है। हमने ये कहा था कि अगर कोई प्रतिनिधि काम नहीं किया है, तो आप नोटा का बटन दबाइए।