श्रावस्ती. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हांड़ कंपा देने वाली ठंड से सिर्फ लोग ही परेशान नहीं हैं. धरती पर रहने वाले जीव-जन्तुओं पर भी कहर बरपाती ठंड का असर देखा जा रहा है. जंगली जीवों पर ठंड का कितना असर पड़ रहा है इसकी एक बानगी श्रावस्ती में देखने को मिली है. जिले में अलाव तापते एक कोबरा सांप की तस्वीर वायरल हो रही है.


दरअसल, कोबरा सांप पक्षियों के हमले में बुरी तरह घायल हो गया था. पक्षी उसे नोचने की कोशिश कर रहे थे. बुरी तरह घायल कोबरा भाग नहीं पा रहा था. ठंड ने भी उसकी दुर्गति कर रखी थी. ग्रामीणों ने जब कोबरा की ऐसी हालत देखी तो उनसे रहा नहीं गया. ग्रामीणों ने कोबरा को उठाकर एक सुरक्षित जगह पर रख दिया. कोबरा को ठंड से बचाने के लिए उसके लिए आग भी जलाई गई थी. आग के पास बैठकर कोबरा के अंदर गर्मी पैदा हुई और उसकी जान बच सकी, बाद में वो अपने बिल में चला गया.


अलाव तापते कोबरा की ये तस्वीर भिनगा कोतवाली के गोदपुरवा की है. ग्रामीणों ने इंसानियत की जो मिसाल पेश की है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.


ये भी पढ़ें:



फिरोजाबाद पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे में ढूंढ निकाले दो लापता बच्चे, हिरासत में तीन संदिग्ध


सीएम योगी ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, बोले- कोरोना काल में हेल्थ वर्कर्स ने किया सराहनीय कार्य