बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर तहसील अंतर्गत दर्जनों गांव में बिजली न आने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है 6 दिन पहले बाढ़ का पानी आया था. बाढ़ की वजह से बिजली विभाग ने गणेशपुर, मीरपुर, खोजापुर, बरहमपुर सहित दर्जनों गांवों की बिजली की सप्लाई रोक दी थी. बाढ़ का पानी उतरे हुए 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उनका हाल पूछने नहीं आए हैं.


ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. रात में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा रहता है. लोगों का कहना है कि उनकी समस्या किसी को नहीं दिखाई पड़ रही, अधिकारी एसी और पंखे में बैठकर हवा खा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हे कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक लाइनमैन से सम्पर्क किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. समस्या जस की तस बनी हुई है.


ग्रामीणों की मांग है जब गांव में बाढ़ का पानी नहीं है तो बिजली सप्लाई शुरू करनी चाहिए. हर महीने बिजली का भारी बिल आता है. ग्रामीणों ने बताया कि विधायक शरद अवस्थी से भी बात की गई थी, उन्होंने भी आश्वासन दिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. महिलाओं ने भी अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अंधेरे में सांप, कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता है. बिजली न आने की वजह से अंधेरा रहता है, इससे परेशानी बढ़ गई है.



वहीं, बिजली विभाग के अवर अभियंता संतोष कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि तहसीलदार, एसडीएम से बातचीत के बाद जब बाढ़ आई थी तो बिजली की सप्लाई बंद की गई थी. जब ऊपर से आदेश मिलेगा तो बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां से बिजली जानी है वहां पानी भरा हुआ है. फिलहाल बाढ़ पीड़ितों के सामने बिजली बड़ी समस्या बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, SGPGI ने दर्ज कराई FIR


यूपी: डिप्टी सीएम का बेटा बनकर मंत्री से मांगी नौकरी, 2 आरोपी गिरफ्तार