रायबरेली. यूपी के रायबरेली जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया. साथ ही गुस्साए लोगों ने बांदा-बहराइच हाईवे जाम कर दिया. हादसे की खबर के बाद कई थानों की पुलिस व बछरावां विधायक मौके पर पहुंचे. पुलिस को जाम हटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
ये हादसा शिवगढ़ थाना क्षेत्र के टरौंजा गांव के पास हुआ है. मृतक का नाम रमेश (45) था. ट्रक से कुचले जाने के बाद रमेश की मौके पर मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बांदा-बहराइच हाईवे जामकर दिया. घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
बाइक से हैदरगढ़ जा रहा था रमेश
बताया जा रहा है कि रमेश अपने गांव से बाइक से हैदरगढ़ दुकान खोलने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बछरावां की ओर से हैदरगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने प्राथमिक विद्यालय तरौंजा के सामने रमेश शुक्ला को रौंद दिया, उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल प्रभाव से तरौंजा में हाईवे पर ब्रेकर बनवाने और हाईवे की पटरी पर खड़ी झाड़ियों को कटवाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: