आगरा: युवक की मौत के बाद हुये बवाल में गांव वालों का आरोप, कहा-निर्दोषों को फंसा रही है पुलिस
बीते 31 दिसंबर को आगरा के कुआं खेड़ा गांव में युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था. आगजनी की घटनाएं भी हुई थी. इस बीच पुलिस दोषियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस पर कई आरोप भी लगे हैं.
आगरा: 31 दिसंबर को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई युवक की मौत और उसके बाद हुए बवाल-आगजनी की घटना के बाद करबना, कुआं खेड़ा के कई सारे गांव के लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस लगातार दबिश दे रही है तो वहीं ग्रामीणों का आरोप है बवालियों के साथ पुलिस गांव के निर्दोषों को भी फंसा रही है. ऐसे में गांव में स्थिति सामान्य हो इसके लिए आज पुलिस और गांव के लोग एक दूसरे से रूबरू हुए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम गोपाल बघेल भी मौजूद रहे.
सहयोग के लिये तैयार हैं ग्रामीण
इसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हम पुलिस का सहयोग करने को तैयार हैं और जिन लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी की है, कानून को अपने हाथ में लिया है, उन लोगों पर पुलिस कार्रवाई करें. लेकिन जो ग्रामीण निर्दोष हैं उनको पुलिस फंसाए नहीं. मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी महेश कुमार का कहना है कि अब तक उन्हीं 16 लोगों की अरेस्टिंग हुई है जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. निर्दोषों को फंसाया नहीं जाएगा.
NSA के तहत होगी कार्रवाई
वहीं, आगरा एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि बवालियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. अब तक 60 उपद्रवियों की पहचान की गई है और 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें.
केंद्र सरकार पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- 'क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे किसान'