शामली: दोहरे हत्याकांड को लेकर गांववालों ने शव रखकर नेशनल हाईवे जाम किया, प्रधान की गिरफ्तारी की मांग
शामली जिले में दोहरे हत्याकांड को लेकर गांववालों में आक्रोश है. उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की.
शामली: जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली में हुए दोहरे हत्याकांड पर ग्रामीणों का गुस्सा देखने को मिला है. ग्रामीणों ने आरोपी दबंग प्रधान सोमपाल व उसके दोनों बेटों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवों के साथ दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक वे नहीं हटेंगे.
प्रधान के पुत्रों पर हत्या का आरोप
आपको बता दें कि, कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में एक पंचायत के दौरान दबंग प्रधान सोमपाल के दोनों पुत्रों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज सुबह जैसे ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों के शवों को दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, साथ ही आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और जो दबंग प्रधान के द्वारा अवैध संपत्ति अर्जित की गई है, उस पर बुलडोजर चले, और दबंग अपराधी ग्राम प्रधान सोमपाल का एनकाउंटर हो. फिलहाल दिल्ली सहारनपुर रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और ग्रामीण सड़क पर शव रखकर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें.