पीलीभीत में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद ग्रामीणों में दहशत, डीएम ने पशुपालन विभाग को जारी किये निर्देश
पीलीभीत के पूरनपुर तहसील में बत्तखों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. वहीं डीएम ने जलाशयों और मीट की दुकानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये हैं.
पीलीभीत: पीलीभीत में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है. बीते दिनों लगातार हो रही दर्जनों मुर्गियों व बत्तख की मौत के मामले में रिपोर्ट में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि से जिले में दहशत का माहौल है. वहीं, पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए जिले के जलाशयों व पोल्ट्री फार्मों पर सैम्पलिंग कर जांच के आदेश दिए हैं.
पूरनपुर में बर्ड फ्लू का मामला
जमीन पर तड़पती बत्तख और दर्जनो की संख्या में मरी हुई मुर्गियां की तस्वीरें यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के शेरपुर असलम के पोल्ट्री फार्म से सामने आई हैं. जहां बीते तीन दिनों अचानक दर्जनों मुर्गियों व बत्तख सहित उनको खाने वाले कुत्तों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पशु पालन विभाग की टीम ने सैंपल लेकर बरेली प्रयोगशाला भेजा गया था. बीती रात मृत पक्षियों की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वन विभाग व पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में पोल्ट्री फार्मों सहित तमाम जगहों पर सैम्पलिंग कराने के निर्देश जारी करते हुए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है.
पुश पालन विभाग के दिये निर्देश
वहीं, चिकन की बिक्री कर रही दुकानों पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ने बताया कि पूरनपुर तहासील में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ,ईओ सहित पशु पालन विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए जलाशयों व मीट की दुकानों को एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें.
चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसानों ने किया हवन-यज्ञ, कहा-सरकार अपनी सोच बदले