जौनपुर: ग्राम प्रधान की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, जान बचाकर भागी पुलिस
जौनपुर में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रधान की हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. तनाव को देखते हुए डीएम और एसपी भारी फोर्स के बाद वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.
जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र मखमेलपुर गांव के प्रधान की बुधवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रधान की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस जवान वहां से भाग गए और अपनी जान बचाई.
गोली मारकर की प्रधान की हत्या मखमेलपुर ग्राम के प्रधान राजकुमार यादव बुधवार दोपहर जौनपुर शहर से अपने घर लौट रहे थे. तभी प्राथमिक विद्यालय सरायख्वाजा के सामने बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर प्रधान की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों शव को कोइरीडीहा बाजार में रख कर शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के जिप्सी में भी आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. उन्होंने पुलिसवालों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस जवानों को जान बचाकर भागना पड़ा.
Jaunpur: Villagers staged protest & blocked road over murder of Gram Pradhan of Makhmelpur by unknowns
"The incident took place around 3 pm. Names of two persons have surfaced. A case has been registered. Probe on," says Manish Kumar Verma, DM Jaunpur pic.twitter.com/FBTwTVx8sG — ANI UP (@ANINewsUP) February 16, 2021
बदमाशों का एनकाउंटर करने की मांग स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 2019 में जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव की हत्या की गई थी. लालजी यादव और राजकुमार यादव दोनों लोग दोस्त थे. राजकुमार लालजी यादव के केस में उनकी तरफ पैरवी कर रहे थे. इसी कारण उनकी हत्या की गई है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्या करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए.
तनाव की स्थिति, फोर्स तैनात वहीं, बवाल की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे. घंटों के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने जिनके नाम बताए हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: