जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र मखमेलपुर गांव के प्रधान की बुधवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रधान की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस जवान वहां से भाग गए और अपनी जान बचाई.


गोली मारकर की प्रधान की हत्या
मखमेलपुर ग्राम के प्रधान राजकुमार यादव बुधवार दोपहर जौनपुर शहर से अपने घर लौट रहे थे. तभी प्राथमिक विद्यालय सरायख्वाजा के सामने बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर प्रधान की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों शव को कोइरीडीहा बाजार में रख कर शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के जिप्सी में भी आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. उन्होंने पुलिसवालों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस जवानों को जान बचाकर भागना पड़ा.





बदमाशों का एनकाउंटर करने की मांग
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि 2019 में जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव की हत्या की गई थी. लालजी यादव और राजकुमार यादव दोनों लोग दोस्त थे. राजकुमार लालजी यादव के केस में उनकी तरफ पैरवी कर रहे थे. इसी कारण उनकी हत्या की गई है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्या करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए.


तनाव की स्थिति, फोर्स तैनात
वहीं, बवाल की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे. घंटों के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने जिनके नाम बताए हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



मौसम विज्ञानी से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें- साजिश का 'संतरा' एंगल


मेरठ में शुरू हुई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग, छात्र-छात्राओं के सपने होंगे पूरे