अयोध्या: भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि के गर्भगृह को लेकर दायर की गई याचिका पर बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि जिसने भी याचिका दायर की है उसने अच्छा काम किया है. मथुरा में विराजमान श्री कृष्ण के पक्ष में दाखिल याचिका एक सराहनीय कदम है.


ये कब्जे की लड़ाई है
विनय कटियार ने कहा कि जहां कृष्ण का जन्म हुआ उस गर्भगृह पर मस्जिद है, रास्ता कृष्ण जन्मभूमि से होकर जाता है जिस पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने बलपूर्वक कब्जा किया है. दूसरा पक्ष जिसे ईदगाह बोलता है वो हिंदुओं का है, जिसको हिंदू पक्ष जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी आंदोलन के प्रशासन नहीं जगेगा. अभी अंदर का हिस्से की लड़ाई बाकी है. ये कब्जे की लड़ाई है.


जो भी आवश्यकता होगी वो किया जाएगा
लड़ाई की रूपरेखा पर बोलते हुए विनय कटियार ने कहा कि अदालत से लड़ा जाए या आंदोलन चालू किया जाए जो भी आवश्यकता होगी वो किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर व्यापक आंदोलन खड़ा करना चाहिए. आंदोलन में बीजेपी राजनीतिक पार्टी है वो अपना काम करेगी, तमाम संगठन भी हैं जो काम करेंगे. अभी विश्व हिंदू परिषद राम जन्मभूमि को संभाल रही है. राम जन्मभूमि का भव्य निर्माण तेजी के साथ शुरू हो चुका है.


अयोध्या पर विजय प्राप्त हो चुकी है
विनय कटियार ने कहा कि हमारा पहले भी दावा था कि तीन स्थानों को मुक्त कराना है जिसमें अयोध्या, मथुरा और काशी शामिल हैं. अयोध्या पर विजय प्राप्त हो चुकी है, मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन मथुरा और काशी बाकी है इसमें से किस पर पहले पहल शुरू की जाए इसे लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.


राजनीति करने वाले लोग मामले को बढ़ा रहे हैं
वहीं, बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने माना है कि ये हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करने वाले लोग इस मामले को बढ़ा रहे हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि हिंदू और मुसलमान का विवाद हम नहीं चाहते हैं. अंसारी ने कहा कि चंद लोग ऐसे हैं जो मंदिर और मस्जिद के विवाद को चलाते रहना चाहते हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती रहे.


हिंदू और मुसलमान का विवाद खत्म करें
इकबाल ने कहा कि जिस दिन हिंदू और मुसलमान का विवाद हमारे देश में नहीं रहेगा तो दुनिया में हिंदुस्तान का नाम शिखर पर होगा. बाबरी मस्जिद का मामला 50 साल कोर्ट में रहा. अब मथुरा और काशी की बात लोग करने लगे हैं. ये लोग हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ाना चाहते हैं, इन लोगों को ये नहीं मालूम कि हिंदुस्तान की तरक्की ये लोग रोक रहे हैं. जात और धर्म की राजनीति करने वाले लोग कम से कम देश के बारे में भी सोचें. हिंदू और मुसलमान का विवाद खत्म करें सब को भगवान के पास जाना है.


यह भी पढ़ें:



उन्नाव: कोरोना काल में इंजीनियर ने बनाई खास डिवाइस, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप


छतों पर फाइलों को बचाने का संघर्ष, तिरपाल में टीचर, ये है पानी में डूबा गोरखपुर का स्कूल