UP Assembly Election 2022: यूपी और बिहार के कुछ जिलों में मजबूती के साथ संगठन खड़ा करने वाले सम्पूर्ण क्रांति दल ने अपनी पार्टी का अपना दल के कृष्णा पटेल गुट में विलय करने का एलान किया है. सम्पूर्ण क्रान्ति दल के अध्यक्ष विनय कुशवाहा ने विलय का एलान आज प्रयागराज में अपना दल कृष्णा पटेल गुट की महासचिव डॉ पल्लवी पटेल की मौजूदगी में किया. विनय कुशवाहा पहले भी अपना दल में महासचिव रह चुके हैं. इस मौके पर दावा किया गया कि यूपी के तीन हज़ार और बिहार के पांच हज़ार सम्पूर्ण क्रान्ति दल के सदस्य अब अपना दल कमेरवादी के नाम से बने कृष्णा पटेल गुट में शामिल होकर उसके लिए काम करेंगे. सम्पूर्ण क्रांति दल ने बिहार में पंद्रह सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि जीत एक भी सीट पर नहीं हुई थी.
विनय कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपना दल डॉ सोनेलाल पटेल के मिशन से भटक गया था, इसीलिये उन्होंने अलग पार्टी बना ली थी. कृष्णा पटेल गुट ने एक बार फिर से उसी मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया है, इसलिए वह अब अपनी पार्टी का विलय कर रहे हैं. अपना दल महासचिव पल्लवी पटेल के मुताबिक़ सम्पूर्ण क्रांति दल के विलय के बाद उनकी पार्टी और मजबूत होगी. संभावना है कि यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल का समाजवादी पार्टी से गठबंधन हो सकता है. गठबंधन में अपना दल कृष्णा पटेल गुट को आठ से दस सीटें मिल सकती हैं.
UP Election: महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश का हमला, बोले- धोखे के दलदल में झूठ का फूल खिला रही BJP
विनय कुशवाहा ने एक सीट सुरक्षित कराने की शर्त पर ही फैसला किया
ऐसे में सम्पूर्ण क्रान्ति दल के अध्यक्ष विनय कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय कर अपने लिए एक सीट सुरक्षित कराने की शर्त पर ही यह फैसला किया है. यूपी में विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ बड़ी पार्टियां सत्ता हथियाने के लिए मैदान में कूद रही हैं, वहीं छोटी पार्टियां अपने नफे-नुकसान का आंकलन कर फैसला ले रही हैं.
यह भी पढ़ें-