UP Election 2022: बीजेपी को लग सकता है एक और झटका, अब इस विधायक ने दिया स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाने का संकेत
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में जो हलचल मची उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि बीजेपी विधायक विनय शाक्य भी इस्तीफा दे सकते हैं.
UP Assembly Election 2022: इटावा के शांति कॉलोनी में विधूना औरैया से बीजेपी विधायक विनय शाक्य अपनी मां और भाई के साथ हैं जो कि पिछले एक साल से विधायक भाई के प्रतिनिधि के तौर पर काम भी देख रहे हैं. एक साल पहले से विधायक विनय शाक्य ब्रेन हेमरेज से पीड़ित चल रहे हैं जिसके बाद वे बोलने में असमर्थ हैं. उनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है. विधायक के भाई देवेश शाक्य ने बताया कि वे इलाज के लिए भाई को लखनऊ ले गए थे जिसके बाद षड्यंत्र के चलते उनकी भतीजी ने कल वह वीडियो वायरल किया जिसमें वह आरोप लगा रही है कि उनके चाचा उनके पिता को अगवा कर लखनऊ ले गए हैं.
विनय शाक्य ने इशारों में बताया मौर्य के साथ जाएंगे
इस समय बीजेपी विधायक विनय शाक्य भाई और मां के साथ इटावा के अपने आवास पर हैं. वहीं कल कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में जो हलचल मची उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि बीजेपी विधायक विनय शाक्य भी इस्तीफा दे सकते हैं. इस बारे में विधायक विनय शाक्य ने इशारों में विक्ट्री साइन बनाते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद के साथ जाएंगे. वहीं उनके भाई ने कहा कि अभी वे अपने भाई से और चर्चा करेंगे उसके बाद कोई फैसला लेंगे. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना राजनीतिक गुरु बताया.
बता दें कि कल यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद विनय शाक्य भी गायब थे और इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. बाद में औरैया पुलिस ने कहा था कि अपहरण का आरोप गलत है और मामला पारिवारिक विवाद का है.