Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा कुश्ती में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. फोगाट ने महिला कुश्ती में क्यूबा की यूसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल में एंट्री मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने महिला पहलवान को बधाई दी है. फाइनल में एंट्री के साथ ही विनेश फोगाट ने एक मेडल पक्का कर दिया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, पेरिस ओलंपिक-2024 की Women's Freestyle 50 KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय पताका फहराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई! अविराम विजय का यह स्वर्णिम अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है.''






सपा चीफ अखिलेश यादव ने दी बधाई 


यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,''महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुंचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!''




एक मेडल हुआ पक्का


भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक महिला कुश्ती के फाइनल में जाने पर एक बात पक्की है कि वह कम से कम सिल्वर मेडल जीतने के योग्य हो गई हैं. इसके साथ ही ओलंपिक में 128 वर्षों में ओलंपिक फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान होंगी.


7 अगस्त को होगा फाइनल 


पेरिस में ओलंपिक 2024 का इवेंट जारी है. आज यानी मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट हुआ. इस इवेंट में भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट और क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विदेशी महिला रेसलर को 5-0 से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब विनेश फोगाट का फाइनल मैच बुधवार (7 अगस्त) को होगा. 


ये भी पढ़ें: गोरखपुर में आपसी रंजिश में छात्र की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात