Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा कुश्ती में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. फोगाट ने महिला कुश्ती में क्यूबा की यूसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. जिसके बाद वो ओलंपिक के इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहले भारतीय महिला पहलवान बन गई है. 


विनेश फोगाट की इस शानदार कामयाबी पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है. लेकिन, एक वक्त था जब भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें खोटा सिक्का तक कह दिया था. लेकिन आज उसी खोटे सिक्के ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. 


विनेश फोगाट को कहा था खोटा सिक्का
दरअसल ये बात उस समय की है जब 2020 के टोक्यो ओलिंपिक के बाद इंडियन रेसलिंग फेडरेशन ने विनेश फोगाट को बैन कर दिया था. जिसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट का खोटा सिक्का कहा था. बृजभूषण ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि 'खोटा सिक्का निकला, जिसने हमें बर्बाद कर दिया उसका नाम है विनेश फोगाट.' इस बैन के बाद विनेश डिप्रेशन में चली गई थी लेकिन, उसने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर धाकड़ वापसी की है. 


विनेश फोगाट उन तीन ओलंपियनों में से एक थीं, जो कई युवा पहलवानों के साथ नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृज भूषण के खिलाफ महीनों तक विरोध प्रदर्शन में बैठी थीं, लेकिन, दिल्ली पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया और हिरासत में ले लिया, विनेश के साथ-साथ साक्षी और बजरंग पुनिया को शासन के समर्थकों द्वारा अपमानित किया गया और दुर्व्यवहार किया गया और यहां तक ​​​​कि उनके विरोध के हिस्से के रूप में उन्हें सरकार से मिले पुरस्कार भी लौटा दिए गए.


आलोचकों का मुंह किया बंद
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में दो शानदार प्रदर्शनों से अपने आलोचकों और दुर्व्यवहार करने वालों को चुप करा दिया है. अपने एक दशक से अधिक के करियर में, विनेश ने देश के लिए कई पदक और खिताब जीते हैं, जिनमें 2019 और 2022 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, लगातार तीन राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक, इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में कांस्य और चार साल बाद जकार्ता में स्वर्ण पदक शामिल हैं। विनेश ने एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीते. 


UP Politics: सीएम योगी की बैठक में शामिल हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव पर उठा चुके हैं सवाल