Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जैसे ही अयोग्य घोषित होने की खबर आई पूरे भारतीय फैन नाराज हो गए. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं. वहीं अब लगातार इस पर नेताओं के बयान सामने आ रहे है. वहीं पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक प्रतियोगिता में अयोग्य घोषित किए जाने पर भाजपा नेता हेमा मालिनी का भी बयान सामने आया है.


हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है और अजीब लगता है कि 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया. वजन को नियंत्रित रखना महत्वपूर्ण है. यह हम सभी के लिए एक सबक है. मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर ले. लेकिन उसे ऐसा करने का अवसर नहीं मिलेगा.


क्या बोले अखिलेश यादव
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.


संजय सिंह का भी आया बयान
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नही देश का अपमान है, विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.


ये भी पढ़ें: 'मोदी जी का दुनिया में डंका बज रहा है...' विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कांग्रेस नेता का बयान