'निराश मत होइए...' ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया
Paris Olympics 2024 में Vinesh Phogat के Disqualification पर CM Yogi Adityanath ने प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ी का ढांढ़स बढ़ाया.
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने विनेश से कहा कि वह निराश न हों. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा-विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं. निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.
प्रियंका ने भी किया पोस्ट
वहीं कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर दुख प्रकट किया. कांग्रेस नेता ने लिखा- मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं. आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया.
प्रियंका ने लिखा- तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है.
कांग्रेस नेता ने लिखा इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे. मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी. ढेर सारा प्यार.
बता दें विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर केशव प्रसाद मौर्य दुखी, बोले- यह बहुत ही कष्टदायक