विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर केशव प्रसाद मौर्य दुखी, बोले- यह बहुत ही कष्टदायक
Vinesh Phogat के अयोग्य घोषित होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दुःख जताया है.
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर देश भर में निराशा और दुःख का माहौल है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दुःख जाता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश_फोगाट जी ने Women's Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था. लेकिन आज भारत की बेटी का अचानक से अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक व दुःखद है. पूरा देश आपके साथ है. आपकी शानदार उपलब्धियों से समस्त देशवासी गौरवान्वित है.आपका आभार व अभिनंदन
अयोध्या कांड पर 'पोस्टर वार' तेज, योगी सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कहां है बाबा का बुलडोजर?
केंद्रीय मंत्री जयंत ने कहा- पीएम ने लिया संज्ञान
वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा- ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश_फोगाट जी ने Women's Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था लेकिन आज अचानक से आपको अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक है. पूरा देश आपके साथ है.
भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अयोग्य घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, 'हमें गहरा दुख है. उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है. पूरा देश उनके साथ है. भारत सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है और पीएम मोदी ने इसका संज्ञान लिया है और जो भी अपील प्रक्रिया होगी, वह की जाएगी.'
ओलंपिक फाइनल में विनेश की जगह खेलेंगी क्यूबा की लोपेज
क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती 50 किलोवर्ग में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ विनेश फोगाट की जगह खेलेंगी.
विनेश को वजन अधिक पाये जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया. उन्होंने सेमीफाइनल में लोपेज को हराया था.
पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘‘ विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश ( भारत ) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था. इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है.’’
इसमें कहा गया ,‘‘ जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा.’’