Vinesh Phoghat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. उन्हें ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अब इस पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिकैत ने लिखा- यह एक बेहद दुखद खबर है की देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता.
विनेश फोगाट हुईं अयोग्य तो अखिलेश यादव ने जताया शक, कहा- 'सुनिश्चित किया जाए कि...'
3 बजे सरकार संसद में देगी जवाब
इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामा हुआ. हंगामे के बाद सरकार की ओर से कहा गया कि खेल मंत्री मनसुख मांडविया पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती के फाइनल में खेलने से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को अपराह्न तीन बजे एक बयान देंगे.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन को यह जानकारी दी. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने के बाद सदन में शून्यकाल के दौरान कुछ सदस्यों ने यह मुद्दा उठाना चाहा.
विपक्ष के अनेक सदस्य शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर कुछ बोलने का प्रयास करते देखे गए और वे नारेबाजी भी कर रहे थे. हालांकि, आसन से किसी भी सदस्य को इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं मिली. इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, ‘‘सदस्य ओलंपिक से संबंधित जो विषय उठा रहे हैं, उस पर खेल मंत्री तीन बजे सदन में जवाब देंगे.'
इन सबके बीच सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी तथा विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा. उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.