लखनऊ. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, कोरोना अब केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में भी तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यूपी के कुछ जिलों में धारा 144 लगाई गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी लखनऊ से चिंता में डालने वाली तस्वीर सामने आई है. एक तरफ कोरोना को देखते हुए यूपी के कुछ जिलों में धारा 144 लागू की गई है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन राज्य के श्रम विभाग की तरफ से किया गया. इसमें करीब 3500 जोड़ों की शादी कराई गई. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी. इस दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, लेकिन कोरोना के डर से बेखौफ लोग बिना मास्क के दिखे. यही नहीं, कार्यक्रम में लोग दो गज की दूरी बनाए हुए भी नहीं दिख रहे थे.
सीएम योगी को करनी पड़ी अपील
कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती देख सीएम योगी को मंच से अपील भी करनी पड़ी. उन्होंने लोगों से लापरवाही ना बरतने की अपील की. योगी ने कहा, "कोरोना को देखते हुए हमें लापरवाह नहीं होना है. बचाव के लिए आप लोग दो गज की दूरी और मास्क का पालन जरूर करें. मास्क लगाकर ही सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हों."
कार्यक्रम सीएम योगी की अपील का भी कोई असर नहीं दिखाई दिया. सीएम की अपील के बावजूद भी लोग बिना मास्क पहले दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: