रायबरेली, पंकज सिंह। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और देश व प्रदेश के मुखिया लॉक डाउन करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग व घरों में रहने की सलाह दे रहे हों वहीं दूसरी तरफ रायबरेली में एक ग्राम प्रधान ने इस लॉक डाउन को मजाक बना दिया है। यही कारण है कि इस लॉक डाउन व शासन प्रशासन के आदेश के बावजूद भी मजदूरों को इकट्ठा करके सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है। साथ ही गरीब मनरेगा मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के छतैया ग्राम का है, जहां मनरेगा मजदूर सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं।


धड़ल्ले से हो रहा मनरेगा के तहत सड़क निर्माण


लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना अपने दल बल के साथ जिले का भ्रमण करके लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही हैं। जहां जरूरत पड़ी सख्त रवैया भी अपनाया लेकिन इन सबका हरचंदपुर थाना क्षेत्र के छतैया ग्राम प्रधान रामावती व उनके प्रतिनिधि पर असर नहीं दिख रहा है यही कारण है कि ग्राम प्रधान छतैया मनमाने तरीके से 'मनरेगा' मजदूरों को बुलाकर सड़क निर्माण करवाना शुरू करवा दिया। पिछले 4 दिनों से मनरेगा मजदूर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क निर्माण का कार्य कर रहे हैं और इसकी भनक उच्च अधिकारियों को भी नहीं लग सकी।



ग्राम प्रधान के लिए मायने नहीं रखती मोदी ,योगी की अपील


पूरे जिले में लोग अपने घरों में रहकर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए उनका सहयोग कर रहे हैं, वहीं छतैया ग्राम प्रधान पुलिस प्रशासन के नियमों को नहीं मानता है उसके ऊपर लॉक डाउन व उनके नियमों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपील का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है तभी तो वह इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस संकटकाल में भी गरीब मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है और सरकारी काम मनरेगा के तहत सड़क निर्माण का कार्य धड़ल्ले से करवा रहा है। गरीब व बेचारे मजदूर भी काम करने को विवश है। जिला प्रशासन लॉक डाउन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।



आलाधिकारियों ने संभाल रखी है कमान


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना स्वयं इसकी कमान संभाले हुए हैं, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने भी सेनानायक की तरह पूरे जनपद में वर्दीधारियों को चप्पे-चप्पे पर फैलाकर लॉक डाउन का पालन करवाने की शपथ ले चुके हैं। इन अधिकारियों के निर्देशों का पालन भी रायबरेली की जनता कर रही है लेकिन ग्राम प्रधान छतैया इन सब से अलग हटकर जिलाधिकारी के आदेशों का मखौल उड़ा रहा है, और इसका कोई असर उस पर नहीं दिखाई दे रहा है। तभी वह मनरेगा के तहत दर्जनों मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है और नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।


क्या कहते हैं सहायक विकास अधिकारी/ प्रभारी बीडीओ


सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी हौसला प्रसाद यादव का कहना है कि पूरे ब्लॉक में इस तरह का कोई कार्य कहीं नहीं हो रहा है। कहीं कार्य हो रहा है तो इसकी जानकारी हमें नहीं है। अगर कहीं हो रहा है तो इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।