पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में डीएम के आदेशों का उल्लंघन कर लॉकडाउन के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर में हर रोज आशाओं द्वारा महिला मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर संक्रमण को बढावा देकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। मौके की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तहसीलदार व एसडीएम के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर मौके पर भीड़ को एकत्र देख सेंटर संचालक को फटकार लगाते हुए उसे सीज करवा दिया। वहीं डीएम ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
पीलीभीत की पूरनपुर तहसील के सेठ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गोरखधंधा चल रहै है। यहां बीते कई दिनों से लॉकडाउन के चलते डीएम के आदेशों का उल्लंघन कर सेंटर में आशाओं द्वारा माहिला मरीजों की भीड़ इकट्ठा कर पीछे के गेट से अल्ट्रासाउंड कर अवैध उगाही का काम जोरों पर चल रहा था। वहीं स्थानीय लोगों द्बारा सूचना मिलने के बाद सीएमओ समेत एसडीएम तहसीलदार ने फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी के दौरान करीब 50 से अधिक महिलाओं व आशा बहुओं को मौके पर देख कार्रवाई की गई। टीम ने जरुरी दस्तावेज जब्त कर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। वहीं मामले में जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें लॉकडाउन के चलते डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी अस्पतालों सहित जांच लैब को बंद करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आदेश के बावजूद सदर के कुछ निजी अस्पतालों सहित अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर आशा बहुओं की मिली भगत के चलते मनमानी फीस वसूल कर गेट के पीछे से कैम्पस में भीड़ जमा कर सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन व मरीजों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी। इसके बाद सीएमओ ने टीम के साथ छापेमारी कर मौके पर स्थिति को गंभीर पाते हुए सेंटर को सील कर दिया है।