गोंडा: कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए गुरुवार को गोंडा जिले में दूसरे चरण का नामांकन का आज दूसरा दिन था. सुबह से ही नामांकन शुरू कर दिया गया. दूसरे चरण का नामांकन के अंतिम दिन बेलसर ब्लॉक में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी. उम्मीदवारों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. जिले में कुल 18 हज़ार दो सौ 94 पदों के लिए नामांकन हुआ.


भूल गये सोशल डिस्ट ेसिंग 


सुबह 8 बजे से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया शाम 5 तक चली. कड़ी सुरक्षा और बैरिकेडिंग की व्यवस्था के बीच पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए बताया गया कि कोविड-19 का प्रोटोकॉल पूरी तरह फॉलो करें और जो भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बेलसर वीडीओ व आरओ अनाउंसमेंट बार बार कर रहे थे, फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखाई दिए. आपको बता दें कि जिले में कुल 65 जिला पंचायत सदस्य के लिये 4 कक्षों में नामांकन किया.


सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त


वहीं, 16 ब्लॉकों में प्रधानी व बीडीसी का नामांकन हुआ. 1614 बीडीसी व 1205 प्रधान नामांकन आज से कल तक होगा. जिसमे 15,410 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी नामांकन होगा. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया में लगे 230 आरओ, एआरओ, 72 बैरियर और चेकप्वाइंट से निगरानी की जा रही है. समस्त प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक ही समर्थक को जाने की अनुमति दी गयी है और उन्हें कोविड-19 के नियमों को फॉलो करना अनिवार्य है.


वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी मारकंडे शाही ने बेलसर ब्लॉक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. नामांकन प्रक्रिया को देखा और परखा बीडीओ बेलसर को आरओ निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते रहे.


ये भी पढ़ें.


Night Curfew in Kanpur: कानपुर में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी, कारोबारी निराश