प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में आज सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. हादसे के घंटे भर बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो नाराज़ लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रयागराज - लखनऊ हाइवे को जाम कर दिया तो पुलिस ने लाठियों के बल रास्ता खाली कराना चाहा. इस पर बवाल और बढ़ गया. पुलिस ने दौड़ा- दौड़ाकर कई लोगों की पिटाई कर दी तो नाराज़ लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. हालात कुछ देर के लिए बेकाबू हो गए तो पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पडी. हालांकि अधिकारी फायरिंग की बात से इंकार कर रहे हैं.


ट्रक से कुचल जाने के कारण दो युवकों की मौत


यह घटना शहर से करीब पैंतालीस किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ बार्डर पर लालगोपालगंज कस्बे के पास इब्राहिमपुर गांव की है. इसी गांव के दो युवक सोलह साल का अंकित और पंद्रह साल का मुकेश साइकिल से कहीं जा रहे थे. हाइवे पर तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. अंकित और मुकेश की मौके पर ही मौत के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची तो नाराज़ लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने हाइवे जाम कर दिया.


जाम हटाने में पुलिस के छूटे पसीने


पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाठी के बल पर रास्ता खाली कराना चाहा तो मामला बिगड़ गया. नाराज़ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी तमाम लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. घंटे भर बाद वहां हालात काबू में आ सके. इस दौरान हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर अब पुलिस व प्रशासन के कई बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं और वह हालात को सामान्य करने में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर प्रशासन की कार्रवाई, ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण


उत्तराखंडः कोविड-19 जांच की 'गलत' रिपोर्ट देने वाली लैब्स पर अब होगी सख्त कार्रवाई