मऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध हुआ। विरोध के दौरान हुई हिंसा में दक्षिण टोला थाने में घुसकर प्रदर्शनकारीयों ने थाने को आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने 28 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बता दें कि प्रदर्शनकारीयों ने थाने में घुसकर आगजनी की थी और कंप्यूटर रूम को तोड़ दिया था। साथ ही थाने की बाउंड्रीवाल को भी गिरा दिया था। हिसंक बवाल के बाद पुलिस ने अब तक 28 प्रदर्शकारीयों को गिरफ्तर कर लिया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर प्रदर्शकारियों को चिन्हित करने के काम में जुटी है।



पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि इस पूरी घटना में जो लोग शामिल हैं उनको चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस लगातार समाज के लोगों के साथ मीटिंग कर रही है साथ ही यह अपील भी की जा रही है कि जो लोग इस तरह से घटना को अंजाम देने के काम में शामिल रहे हैं उनको समाज से बहीष्कृत किया जाए। पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।