मेरठ, एबीपी गंगा। देशभर में हो रही मॉब लीचिंग की घटनाओं को लेकर रविवार के दिन शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाल रही सैकड़ों लोगों की भीड़ ने विरोध करने पर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो पथराव का जवाब लाठीचार्ज से देते हुए पुलिस ने दर्जनभर उपद्रवियों को हिरासत में लेते हुए कई वाहनों को जब्त किया है।


एसएसपी नितिन तिवारी ने स्पष्ट किया कि शहर का माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि संप्रदाय विशेष के कुछ लोग बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए फ़ैज ए आम कॉलेज से इंदिरा चौक की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जुलूस निकालने पर आमादा भीड़ में शामिल युवक पुलिस से भिड़ पड़े।



जानकारी के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हंगामे पर उतारू भीड़ को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। मगर, चेहरों को कपड़े से ढके हुए कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। घटना के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बवालियों पर लाठी चार्ज किया तो भीड़ में भगदड़ मच गई। दर्जनों लोग अपने दोपहिया वाहन मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने भी हंगामा कर रहे लोगों को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा और कई युवकों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं एसएसपी नितिन तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।