लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान उत्तर प्रदेश में हिंसा भड़काने के आरोपियों से क्षतिपूर्ति वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में 373 उपद्रवियों को वसूली का नोटिस भेजा गया है। मुरादाबाद में 200, लखनऊ में 110, फिरोजाबाद में 29, गोरखपुर में 34 उपद्रवियों को संपत्ति वसूली का नोटिस भेजा गया।


हिंसा में हुई क्षति की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की तरफ से उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। हिंसा के दौरान रामपुर में करीब 14.8 लाख रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं, संभल में 15 लाख और बिजनौर में 19.7 लाख का नुकसान हुआ है। गोरखपुर में अभी अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।


गौरतलब है कि, सीएए के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गए थे और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था। सीएम योगी ने भी हिंसा को गलत बताते हुए कहा था कि राज्य में सरकारी संपत्ति को जिसने नुकसान पहुंचाया है उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और इसी संपत्ति को बेचकर इस नुकसान की भरपाई की जाएगी।