नई दिल्ली,एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें लगातार आती रहीं हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तीखी बयानबाजी चर्चा में है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता में हुये रोड शो के दौरान जमकर हिंसा हुई। भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प के चलते कई लोग घायल हुए। इनमें कुछ स्थानीय पत्रकार भी हैं।हालांकि इस बात की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। पिछले छह दौर की वोटिंग में भी बंगाल में जबरदस्त हिंसा की खबरें आईं। भाजपा इस मुद्दे को लेकर बुधवार को जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगी।
शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा की भाजपा नेताओं ने निंदा की है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बंगाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें। गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग बंगाल की हिंसा पर मूकदर्शक बना हुआ है। ममता सरकार नहीं चाहती कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हों। इस मामले में चुनाव आयोग को कड़े कदम उठाने चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
ये था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हिंसक झड़प की शुरूआत रोड शो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से हुई। बताया गया है कि जब अमित शाह का रोड शो कॉलेज स्ट्रीट पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बाहर से गुजरा तो भाजपा और वाम दलों के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आगजनी भी की गई। पुलिस ने तत्परता से आग बुझाई।
अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान ही एक कॉलेज के हॉस्टल से अमित शाह के काफिले पर पथराव किया गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस बिल्डिंग का घेराव कर जवाबी हमला किया और कॉलेज के बाहर आगजनी की। इसके पहले रोड शो के लिए सड़क किनारे लगे पार्टी के बैनरों और पोस्टरों को हटाए जाने पर भी जमकर विवाद हुआ
अमित शाह ने की निंदा
अमित शाह ने इस पूरे मामले पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैं ममता बनर्जी की पार्टी की हिंसा की निंदा करता हूं'। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से इस हिंसा का जवाब अंतिम चरण में वोट के जरिए देने की अपील करता हूं। राज्य में हिंसा को समाप्त करने के लिए एक बार उसको बाहर करना जरूरी है'। उन्होंने कहा कि टीएमसी में हताशा है।
बर्खास्त हो ममता सरकार: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं महामहिम राष्ट्रपति से अपील करता हूं कि बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त करें।
भाजपा पहुंची चुनाव आयोग के दर
रोड शो में हिंसा के मुद्दे पर भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार देर रात चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। इनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अनिल बलूनी, जीवीएल नरसिम्हा राव शामिल थे। चुनाव आयोग को पार्टी ने लिखित शिकायत दी।
बंगाल में बवाल, अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा,भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े
ABP Ganga
Updated at:
15 May 2019 02:11 AM (IST)
बंगाल में मंगलवार को उस वक्त बवाल बढ़ गया जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा-टीएमसी के समर्थक भिड़ गये। इस दौरान आगजनी व हिंसा हुई। कई घायल भी हुए।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -