UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी इलाके में कथित तौर पर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प देखी गई. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना दादरी के रामगढ़-कैमराला गांव में बीती रात हुई. पुलिस को मौके से खाली कारतूस भी मिले हैं और दोनों पक्षों के करीब 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम कैमराला और रामगढ़ के बीच अशोक, सत्येंद्र, विजेंद्र, अंसल-सर्वोत्तम बिल्डर द्वारा अर्जित की गई जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी, लेकिन इसका दूसरे पक्ष के संजय, वीर सिंह, राजू और 10-15 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर विरोध किया.
मारपीट के दौरान चली गोली
पुलिस ने बताया कि आपस में गाली-गलौज के बाद मामला और बढ़ने पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़-कैमराला गांव के बीच चक्रसेन पुर की सीमा पर सर्वोत्तम समूह की जमीन है और कैमराला गांव के निवासी अशोक इस जमीन पर बुआई करते आ रहे हैं.
बुआई करने से रोकने पर शुरू हुआ विवाद
उन्होंने बताया कि गांव बोड़ाकी के निवासी संजय सिंह और रामगढ़ के निवासी वीर सिंह गुरुवार को मौके पर पहुंचे और अशोक को बुआई करने से रोका. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि किसानों ने गोलीबारी किये जाने का आरोप लगाया है और मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति कायम है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा की शिकायत पर अशोक, सत्येंद्र, विजेंद्र, संजय, वीर सिंह, राजू और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 34 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम (1932) की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: काशी विश्वनाथ को चढ़ाया गया रत्न जड़ित सोने का मुकुट, जानें कितनी है कीमत?