(Source: Poll of Polls)
गोरखपुर: दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, सिपाही समेत दो घायल
गोरखपुर में विवादित जमीन पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने ऐतराज जताया. इस मसले पर विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई.
गोरखपुर: गोरखपुर से सटे देवरिया जिले के तरकुलवा इलाके में गुरुवार को पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया. इस घटना में एक सिपाही समेत दो लोग घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में दो पक्षों के बीच टकराव की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया. इस वारदात में रामाशीष नामक सिपाही और पुलिस की गाड़ी का चालक संजीत शर्मा घायल हो गये. साथ ही पुलिस वाहन के शीशे भी टूट गये.
उन्होंने बताया कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद हालात पर काबू पाया गया. इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया गया है.
सड़क निर्माण पर विवाद
सूत्रों ने बताया कि मिश्रौली गांव का रहने वाला बी. गुप्ता दो दिन बाद होने वाली अपनी बेटी की शादी में बारात के स्वागत के लिये एक विवादित जमीन पर अस्थायी सड़क का निर्माण करा रहे थे. इस पर उसके पड़ोसियों अशोक, कृष्णानंद और सत्येन्द्र ने एतराज किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ था.
ये भी पढ़ें.