UP Assembly Election 2022: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले छोटे दल भी पहचान बनाने में जुटे हैं. बिहार की वीआईपी पार्टी की आगरा से शुरू हुई जन चेतना हेलीकॉप्‍टर रैली गोरखपुर में शनिवार को समापान होगा. विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी पूर्वी यूपी के गोरखपुर में चुनाव का बिगुल फूंकेगी. बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्‍थापक और बिहार सरकार में पशुपालन और मत्‍स्‍य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी इस रैली में समाज के लोगों को आरक्षण के मुद्दे पर संबोधित करेंगे. गोरखपुर के रामगढ़ताल के समक्ष स्थित चंपा देवी पार्क 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले रण बनता जा रहा है. 31 अक्‍टूबर को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां पर प्रतिज्ञा रैली कर अपनी ताकत का अहसास कराया. इसके बाद बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्‍यक्ष सम्‍मेलन कर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत का गुरुमंत्र दिया.


वीआईपी की रैली का आयोजन चंपा देवी पार्क में शनिवार की सुबह 12 बजे होगा. वीआईपी पार्टी के संस्‍थापक मुकेश सहनी बतौर मुख्‍य अति‍थि ‘निषाद आरक्षण अधिकार जन चेतना रैली’ के माध्‍यम से आरक्षण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इसके साथ ही वे 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनाधार बटोरने का प्रयास भी करेंगे.


कल होगा रैली का समापन 


वीआईपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष वीरू साहनी ने बताया कि पूरे यूपी में वे लोग आरक्षण जन चेतना रैली कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि आगरा से रैली का शुभारंभ किए और गोरखपुर में कल इसका समापन होगा. उनका एजेंडा है- आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. इसी बात को वो ऊपर तक पहुंचाना चाहते हैं. लोगों को कल पता चल जाएगा कि आखिर वीआईपी पार्टी क्‍या है. उन्‍होंने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी का अहम रोल रहेगा. पार्टी के मंत्री इस पर निर्णय लेंगे.


ये भी पढ़ें :-


Akhilesh Yadav family: यूपी के सबसे बड़े सियासी घराने से आते हैं अखिलेश यादव, जाने परिवार के बारे में


Kanpur Gutkha Man Found: स्टेडियम में 'गुटखा' खाने वाला शख्स आया सामने, बताई पूरी कहानी