Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल का कहर जारी, एक बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या 51 तक पहुंची
Dengue Case in Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां शनिवार को एक और बच्ची की मौ हो गई. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 51 तक पहुंच गया है.
![Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल का कहर जारी, एक बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या 51 तक पहुंची Viral and Dengue Fever continue in Firozabad, death toll reach 51 Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल का कहर जारी, एक बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या 51 तक पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/553e30c99d3cc95bc4709e2ee91df653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dengue Fever in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में वायरल बुखार व डेंगू (Dengue and Viral in Firozabad) के प्रकोप से शनिवार को 11 वर्षीय एक और बच्ची की मौत होने के बाद मृतक संख्या 51 पहुंच गई. जिले में डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हालात को काबू में करने के लिए जुटा हुआ है. इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार के दल भी क्षेत्रों में लगातार दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं. जिले में शुक्रवार तक वायरल बुखार व डेंगू से 50 लोगों की मौत हो चुकी थी जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.
प्रमुख सचिव ने किया दौरा
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार शनिवार को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों का हाल जाना. इसके बाद वह सैलई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए तथा प्रभावित क्षेत्र अब्बास नगर में असलम नामक व्यक्ति के घर गए जहां बुखार से पीड़ित उनकी आठ वर्षीय पुत्री हाशमी और 11 वर्षीय जीनत को मौके पर ही एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
साफ-सफाई के निर्देश
शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सुधीर कुमार बोबडे ने भी शनिवार को मेडिकल कॉलेज और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल कूलरों से जाली व पानी को निकालने को कहा. उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी इस आदेश को तत्काल लागू करने के निर्देश देते हुए गमलों, प्लास्टिक के बर्तनों में पानी भरकर न रखने के निर्देश दिए.
यहां मेडिकल कालेज के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने देर शाम बातचीत में बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में विभिन्न वार्डों में 179 नए मरीज भर्ती हुए, जबकि 54 मरीजों को हालत में सुधार होने के कारण छुट्टी दे दी गई.
433 मरीज भर्ती किये गये
उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज में 433 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. डॉ शर्मा ने बताया कि, शनिवार का दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा कर गया और थाना दक्षिण के क्षेत्र लालऊ निवासी 11 वर्षीय वैष्णवी की उपचार के दौरान मौत हो गई.
गौरतलब है कि, पिछले लगभग दो सप्ताह से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद शहर से लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों तक में जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और उन्होंने बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)