पीलीभीत. भाजपा के फायर ब्रांड नेता व पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सांसद विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ता से अपशब्दों का उपयोग करते हुए उसे गालियां दे रहे हैं. आडियो की पुष्टि को दर्शाते हुए पीलीभीत सदर विधान सभा से भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार ने चंद प्रेस के लोगों को बुलाकर बयान जारी करते हुए कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में उनके पैर धोकर, जिन्हें लोग समाज मे घृणित दृष्टि से देखते थे, उन्हें सम्मान दिया है. बीजेपी पार्टी में हमेशा संस्कार सिखाये जाते हैं और सांसद की भाषा बीजेपी की भाषा नहीं है. विधायक ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कहावत है कि बुरी संगत व खराब संस्कारों में अक्सर बच्चे बिगड़ जाया करते हैं.


विधायक ने वरुण गांधी पर साधा निशाना


यही नहीं, विधायक ने कहा कि ''कौन पीलीभीत में रहेगा और कौन नहीं'', ये कोई व्यक्ति नहीं तय कर सकता. ये पीलीभीत की जनता तय करेगी. यदि सांसद ने ऐसे कुछ भाषा प्रयोग की है, तो बिल्कुल गलत है. इस पर पार्टी के हाई कमान से एक्शन लिया जा चुका होगा. और इस कृत्य की मैं पीलीभीत की जनता की ओर से घोर निंदा करता हूं.


भाजपा के विधायक संजय सिंह गंगवार ही पार्टी के संस्कार को बताते हुए वायरल आडियो को लेकर सांसद पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगा रहे हैं. यही नहीं, उनको खराब संस्कार में अक्सर बच्चों के बिगड़ने की बात कहते हुए निशाना साध रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी: कांग्रेस में शामिल हुईं मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा, पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी