Dance Video: 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर अंकल ने ऐसा मचाया धमाल, लोग बोले- छा गये चचा
एक शादी समारोह के इस वीडियो पर अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है.
![Dance Video: 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर अंकल ने ऐसा मचाया धमाल, लोग बोले- छा गये चचा Viral Dance Video Yaar Mera Titliyan Varga how did uncle create a blast with his steps people said Chha Gaye Chacha Dance Video: 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर अंकल ने ऐसा मचाया धमाल, लोग बोले- छा गये चचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/8fb7b73b4a8862b5f0e5162444e3db701671260487537369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें हमें लोग डांस करते नजर आते हैं. आये दिन इस तरह के वीडियोज पर लोग प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं, इसी कड़ी में एक और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले जिस तरह से गोविंदा के गानों पर मध्यप्रदेश के डांसिंग अंकल मशहूर हुए थे ठीक उसी तरह से इस वीडियो में जो व्यक्ति डांस कर रहा है लोग उसे भी उतना ही प्यार दे रहे हैं.
यूपी के बागपत की है ये वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बागपत के रहने वाले एक यूजर और डिजिटल क्रिएटर संदीप कुमार ने पोस्ट किया है जिसमें अधेड़ उम्र का ये आदमी डांस करते हुए अपने मूव्स और एक्सप्रेशन्स से सभी का दिल जीतता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो किसी शादी के फंक्शन का नजर आ रहा है जिसमें कुछ लोग अंकल को डांस करने के लिये कहते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद कुर्ता-पायजामा पहने इस शख्स ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर डांस करना शुरू कर दिया. जिस तरह से वायरल हो रहे इस वीडियो में इस शख्स ने डांस किया वो और उसके एक्सप्रेशन देख लोग इस वीडियो के कायल हो गये हैं.
View this post on Instagram
एक्सप्रेशन देख कायल हो गये हैं लोग
वीडियो देखकर लग रहा है कि यह एक शादी समारोह का फंक्शन है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं पर कुछ यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि अंकल ने तो महफिल ही लूट ली तो वहीं पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि चचा तो छा गये हैं.
इस वीडियो पर अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. कुछ लोगों ने उनके डांस की तारीफ करते हुए लिखा कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती तो वहीं पर कुछ लोग शादी सीजन में डांस करने के नये स्किल्स सीखने की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Watch: कुत्ते को बचाने के लिये आदमी ने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे सलाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)