UP News: बनारस में हर घर वायरल फीवर की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी ये सलाह
UP News: वाराणसी में वायरल फीवर ने बड़ी संख्या में लोगों को चपेट में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने वायरल फीवर के मरीजों को घर के नजदीक ही बने सेंटर पर संपर्क करने को कहा है.
Varanasi Viral Fever News: वाराणसी में वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और वर्तमान में लगभग हर घर इसकी चपेट में है. इसी को देखते हुए वाराणसी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में है. वाराणसी में बढ़ती इस समस्या को लेकर चिकित्सा विभाग की तरफ से एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वायरल फीवर की प्राथमिक जांच व उपचार के लिए हेल्थ एंड वैलनेस पर जोर दिया. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया कि निकटतम स्वास्थ्य केंद्र की मदद से घर के नजदीक ही ग्रसित मरीजों को उपचार की सुविधा मिल सकेगी.
घर के नजदीक बने सेंटर पर बुखार का होगा उपचार
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बुधवार (11 अक्टूबर) को बताया कि जनपद के 8 ब्लॉक के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर 222 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तैनात हैं जो निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचा रहे हैं. वर्तमान में वायरल फीवर का प्रभाव तेजी से हो रहा है, इससे बचाव के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली इकाई हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही जांच-उपचार की सेवा के लिए जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि घर के नजदीक बने सेंटर पर बुखार जोड़ों से दर्द आदि स्वास्थ्य समस्या को लेकर तुरंत वहां के CHO से संपर्क किया जा सकता है. उनके द्वारा स्क्रीनिंग व जांच की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही केंद्र पर टेली-कंसल्टेंसी की भी सुविधा उपलब्ध है, विशेषज्ञों चिकित्सकों के माध्यम से उन्हें उचित परामर्श दिया जा रहा है. गंभीर स्थिति होने पर उच्च इकाइयों के लिए भी रेफर कर दिया जा रहा है.
उपचार में CHO की अहम भूमिका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि CHO अच्छी सेहत को बढ़ावा देने, जांच से बीमारी का जल्द पता लगाने, उपचार व दवाओं की उपलब्धता एवं निरंतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए टेली-परामर्श का उपयोग करते हुए बुनियादी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधारों का नेतृत्व कर रहे हैं. CHO सभी को निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें-
NIA Raid: PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA का एक्शन, यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में छापेमारी