Viral Fever Death: वायरल फीवर से हाहाकार, डेंगू से किशोर की मौत, संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से गई बच्ची की जान
UP Viral Fever: यूपी के आगरा (Agra) में वायरल बुखार (Viral Fever) और डेंगू (Dengue) की चपेट में आने से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है.
Agra Viral Fever Death: आगरा (Agra) जिले के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के 2 गांवों में तेजी के साथ वायरल फीवर (Viral Fever) फैलने के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वायरल फीवर के चलते पिनाहट के 2 गांव भावनाथ की ठार और हुसैनपुरा में बड़े पैमाने पर घर-घर चारपाई बिछी पड़ी हैं. वहीं, डेंगू (Dengue) की चपेट में आने की वजह से एक किशोर की मौत (Death) हो गई है, तो वही संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से बच्ची की जान चली गई. दोनों गांव में वायरल फीवर से दर्जनों लोग बीमार (Sick) हैं.
किशोर और बच्ची की हुई मौत
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार निवासी सुदामा का 13 वर्षीय पुत्र वीकेश कक्षा 5 का छात्र था. पिता सुदामा ने बताया कि वीकेश को 9 सितंबर की दोपहर तेज बुखार आया. बुखार आने पर परिजनों ने उसे कस्बा पिनाहट से दवा दिलवाई. लेकिन, वीकेश को कोई लाभ नहीं मिला. पिता 10 सितंबर को अपने पुत्र को आगरा के निजी अस्पताल में डॉ आर के गुप्ता के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने वीकेश की जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसका इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान वीकेश की मौत हो गई. मृतक किशोर के घर में एक दर्जन लोग वायरल फीवर के चलते बुखार से पीड़ित हैं. दूसरी घटना पिनाहट कस्बे के मोहल्ला चांदनी चौक की है. यहां चांद खान की 6 माह की पुत्री शिफा की संदिग्ध तेज बुखार आने के बाद बुधवार देर शाम को मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. तो वहीं वीकेश में डेंगू की पुष्टि होने के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.
गांव हुसैनपुरा के लोग पड़ रहे हैं बीमार
पिनाहट ब्लॉक के ही दूसरे गांव हुसैनपुरा निवासी 17 वर्षीय युवक पवन पुत्र चंद्रभान बुधवार को अचानक तेज बुखार आने पर दवा लेने के लिऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा. जहां तेज बुखार के चलते पवन बेहोश होकर अस्पताल में गिर पड़ा. पवन को गंभीर स्थिति में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्लड की जांच कराई तो जांच रिपोर्ट में किशोर में डेंगू के लक्षण पाए गए, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने किशोर को प्लेटस कम होने के चलते हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है. करीब दर्जन भर लोग गांव में वायरल फीवर के चलते बीमार हैं.
गांव में फैली गंदगी से पनप रही बीमारी
ग्रामीण सुदामा और हीरा सिंह का आरोप है कि घर के आसपास और गलियों में बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है. जिसमें मच्छर पनप रहे हैं जिसके चलते लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं. कई बार स्वास्थ्य विभाग और प्रधान को शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत के बावजूद भी गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया है. गांव में फॉगिंग भी नहीं की गई है. आरोप है कि सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम जांच के लिए नहीं आई है. ग्रामीणों ने गांव में एंटी लार्व का छिड़काव, फॉगिंग कराने और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मांग की है.
एक्टिव है स्वास्थ्य विभाग
इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग एक्टिव है. जगह-जगह फीवर हेल्प डेस्क लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से कैंप लगाया गया है. दवा वितरण कर ब्लड की जांच कराई जा रही है. गांव-गांव फॉगिंग कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: