UP Latest News: यूपी के महोबा में सामंतवादी सोच और छुआछूत इस कदर हावी है कि एक ऊंची जाति के व्यक्ति ने छोटी जाति के व्यक्ति के साथ इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि दलित का शरीर उससे टच हो गया था. दबंगों ने दलित के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.


जयहिन्द अहिरवार के साथ मारपीट


उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जनपद के दौरों में दलित परिवार में जाकर भोजन कर एक समान होने का सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं मगर सामंतवादी सोच बुंदेलखंड में बदलने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव का है. जहां जयहिन्द अहिरवार और उसके परिवार के साथ इसलिए मारपीट कर दी गई क्योंकि उसका शरीर ऊंची जाति के व्यक्ति से टच हो गया था.


पीड़ित को सरेआम किया बेइज्जत 


बताया जाता है कि जयहिंद अहिरवार गांव में ही बनी एक दुकान में समोसा खाने गया था जहां पर पहले से मौजूद ऊंची जाति के रवि मिश्रा से उसका शरीर टच हो गया इसी बात को लेकर रवि ने उससे अभद्रता करनी शुरू कर दी और कहा कि तूने मेरा समोसा छू लिया छोटी जाति से टच हो जाने के कारण मैं अब समोसा नहीं खा पाऊंगा और दबंग ने उसे सरेआम धक्का देते हुए बेइज्जत कर डाला.


वह जान बचाकर अपने घर भागा. दबंग का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ बल्कि रवि अन्य लोगों के साथ जयहिंद के घर जा पहुंचा. जहां पर जय हिंद उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गई यही नहीं उसकी गर्भवती बहन को भी मारा पीटा गया. परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर दी. 


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ भी तहरीर दी गई मगर अभी तक इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित परिवार ने एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार बताता है कि छोटी जाति के होने के कारण उनके साथ यह वारदात घटित हुई है. परिवार को जान माल का भी खतरा है.  वहीं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह बताती हैं कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Greater Noida News: सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली नमक? ग्रेटर नोएडा में नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़


Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता