नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन फिर भी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। अक्सर ही शाहरुख को सोशल मीडिया पर एक्टिव पाया जाता है, बादशाह खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में ये भी बताया है कि, कैसे उन्‍होंने अपनी लाइब्रेरी की सफाई की। जरा आप भी देखिए ये तस्वीर





आपको बता दे कि, बादशाह खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है। इस तस्वीर में शाहरु खान कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनका चेहरा काफी हद तक उनके बालों से ढंका हुआ है।



इसी के साथ हर किसी को शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार है। फैंस किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शाहरुख खान हॉलिवुड फिल्म 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। हाल ही में ये भी खबर आई थी कि प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' के राइट्स भी खरीद लिए हैं और फिल्म के मेकर्स ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है।गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख विलन बिल का किरदार निभा सकते हैं। साथ ही इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले हैं।



हालांकि अभी 'किल बिल' के हिंदी रीमेक के लिए फिल्म के मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं।


यह भी पढ़ेंः


अहमदाबाद में गुजराती थाली का मजा लेती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

अब आलिया के साथ इस फिल्म में इश्क लड़ाएंगे कार्तिक आर्यन!