Government Hospital In UP: भले ही उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देनी की कोशिश कर रही हो और खुद स्वास्थ्य मंत्री लगातार अलग अलग जगह सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण कर रहे हो लेकिन बुलंदशहर में सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था का वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा मामला खुर्जा के सूरज मल जटिया सरकारी अस्पताल का है. यहां आलम ये है कि ज़हरीले पदार्थ का सेवन करने वाले युवक को अस्पताल में स्ट्रेचर तक नहीं मिला. मरीज के परिजन मरीज को गोद में लेकर डॉक्टरों के केबिन दर केबिन भटकते रहे मगर अस्पताल एक स्ट्रेचर तक नहीं मुहैया करा पाई.


 मरीज को देखने के लिए नहीं आया कोई डॉक्टर 


पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि मरीज को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया. जिसके बाद नाजुक हालत में मरीज को रेफर किया गया. तो वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के जहांगीराबाद के सीएचसी का भी वीडियो वायरल हुआ था.


अस्पताल में वीडियो बनाने वाले लोग महिला की मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों को बता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर रात में गंभीर रूप से बीमार महिला को देखने 30 मिनट देरी से पहुंचे. अगर डॉ समय से आये होते तो शायद मरीज की जान बचाई जा सकती थी.


क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ?


वहीं पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली डॉक्टरों से बात की गई है जिस समय मरीज आया था तो उस समय  एमरजेंसी में और भी मरीज आये हुए थे दो स्ट्रेचर इमरजेंसी में थे इस बीच में मरीज के अटेंडेंट हड़बड़ी में मरीज को लेकर वार्ड में आ गए थे.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं


Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार