Aligarh News: इन दिनों अलीगढ़ में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची को कुछ कुत्ते नोचते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्ची उनसे बचने के लिए भागने की कोशिश करती है लेकिन कुत्ते पकड़ कर गिरा देते हैं और नोंचने लगते हैं. गनीमत रही कि एक महिला ने बच्ची को बचा लिया वरना उसके साथ अनहोनी हो सकती थी.


आवारा पशुओं से लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल


वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ में आवारा पशुओं से लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. मामले में अलीगढ़ नगर आयुक्त का जवाब हैरान करनेवाला है. गौरांग राठी ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के लिए शासन हमेशा प्रोत्साहित करता है. लेकिन नगर निगम को अभी तक इस मद में राशि का आवंटन नहीं हुआ है. एनीमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के लिए संशोधित धनराशि रखने की जरूरत है. आवारा कुत्तों की समस्या पर रोक लगाने के लिए आगामी बजट में धनराशि निर्धारित कर ली जाएगी. 


अलीगढ़ में आवारा कुत्तों की समस्या बहुत पुरानी


बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस का है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के पूर्व चेयरमैन अली नदीम रिजवी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है और लिखा है कि एएमयू में लॉकडाउन के दौरान छात्रों की गैर मौजूदगी पर कैंपस में कुत्तों का कब्जा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शाफे किदवई ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है और मामले की जांच हो रही है. अली नदीम रिजवी ने सिविल लाइन से लेकर एरिया और कैंपस की समस्याओं पर निगम की तरफ से ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा का आवारा कुत्तों की समस्या बहुत पुरानी है. प्रशासन के सामने मुद्दा उठाने पर भी कोई नतीजा नहीं निकलता है. वीडियो पोस्ट करने का मकसद समस्या के प्रति ध्यान खींचना है. 


Haryana Wrestler Shot Dead: हरियाणा में यूनिवर्सिटी मेडल विजेता रेसलर और भाई की गोली मारकर हत्या, मां की हालत गंभीर


RBI News: गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती महंगाई के लिए काफी सकारात्मक कदम