Viral Video: बीजेपी MLA के बिगड़े बोल, होली मिलन कार्यक्रम में दे दिया ऐसा बयान, पार्टी में मचा हड़कंप
बीजेपी के बाराबंकी में हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर बीजेपी में हड़कप मच गया है. इस पर विधायक ने अपनी सफाई पेश की है.
जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया है ऐसे में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के बाराबंकी विधानसभा हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर बीजेपी में हड़कप मच गया है.
बीजेपी विधायक दिनेश रावत ब्लाक प्रमुख पति व प्रतिनिधि से बीजेपी विधायक बने हैं, बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने कहा ''वोट न देने वाले हमसे किसी भी मदद की उम्मीद ना रखें.'' नवनिर्वाचित विधायक दिनेश रावत का यह वीडियो वायरल होने से बीजेपी खेमे में हड़कंप मच गया.
विधायक ने दी ये सफाई
विधायक की पत्नी सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत हैं. हैदरगढ़ विधानसभा के एक गांव में होली मिलन कार्यक्रम समारोह के दौरान बीजेपी विधायक दिनेश रावत लोगों को अपने घर की राजनीति बता रहे थे कि उनके घर से राजनीति जुड़ी है फिलहाल बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने से बीजेपी में हड़कंप मच गया.
वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा ऐसा नही हैं वह हमारी पार्टिकुलर कार्यकर्ताओं की बैठक थी उसमें ये बात कही गयी कि जो लोग हमारे साथ नही हैं खासकर हमारे निजी कार्यक्रमों में हमारे दरवाजे न आयें. उनकी कोई आवाश्यकता नही हैं. जो सामाजिक कार्यक्रम हैं जहां समाज के लिए काम करेंगे. प्रदेश के लिए काम करेंगे उसमें हमको सबका काम करना है.
जानें क्या कहा था विधायक ने?
बता दें बाराबंकी के हैदरगढ़ सुरक्षित सीट से बीजेपी के विधायक दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लोगों से कह रहे हैं जिनलोगों ने उनका सपोर्ट नहीं किया वो काम के लिए उम्मीदवार न करें.
इसे भी पढ़ें: