Viral Video Kanpur Dehat:  सरकार भ्रूण हत्या और गर्भपात पर रोक लगाने की बात कर रही है और इसके लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यरत भी रहती है लेकिन कानपुर देहात में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर अविवाहित महिला का गर्भपात कराने की डील का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


कानपुर देहात के भोगनीपुर कस्बे में एक क्लीनिक है. इसे झोलाछाप महिला डॉक्टर संचालित कर रही है. दरअसल यह महिला इस क्लीनिक में बतौर डॉक्टर कार्यरत है और इसका नाम सोनी है काफी दिनों से इस क्लीनिक में नियमों को ताक पर रखकर गर्भपात कराया जा रहा है.


UP News: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला ‘बुलडोजर’, कुछ ही देर में खाली कराई गई 2.5 हेक्टेयर जमीन


महिला गर्भपात करने के नाम पर 7000 रुपये की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर वीडियो बना रहा शख्स इस झोलाछाप महिला डॉक्टर से रेट कम करने की बात कर रहा है वही महिला डॉक्टर लगातार अपने बगल में बैठी हुई अविवाहित लड़की के पेट में ढाई महीने का गर्भ होने का दावा कर रही है और लगातार इस बात को लेकर उसे डरा भी रही है. जल्द से जल्द गर्भपात करा लेने की नसीहत दे रही है. आखिर में गर्भपात कराने की बात 5500 रुपये पर तय हो गई.


महिला डॉक्टर के उड़े होश


कैमरे में इस पूरी डील का वीडियो बना लेने के बाद जब वीडियो बना रहे शख्स ने महिला डॉक्टर से वीडियो बनाने की बात बताई तो इस महिला झोलाछाप डॉक्टर के होश उड़ हो गए.


फिर महिला डॉक्टर की क्लीनिक में लोगों का काफी जमावड़ा लग गया और वीडियो बना रहे शख्स ने 112 नंबर पर सूचित कर पुलिस को बुला लिया जिसके बाद बार-बार उससे गर्भपात कराने की बात पूछी गई जिसमें इस महिला ने बताया कि वह इस क्लीनिक में सिर्फ पेशंट को देखती है और उसके बाद गर्भपात कराने के लिए एक निजी अस्पताल मां पीतांबरा में रेफर कर देती है.


इस बीच शख्स ने महिला की कही हुई बात के अनुसार निजी अस्पताल मां पीतांबरा के डॉक्टर को फोन किया तो वह भी इस बात पर कुछ नहीं बोल पाए और दरअसल इस पूरे मामले पर फर्जी आरोप लगाने की बात कहने लगे.


मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी 


इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर कानपुर देहात स्वास्थ्य महकमे के नोडल अधिकारी डॉ एसएल वर्मा ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए झोलाछाप महिला डॉक्टर के क्लीनिक और निजी अस्पताल मां पीतांबरा पर लगाए गए आरोप की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गए डॉक्टर वर्मा ने बताया कि किसी भी महिला का गर्भपात विषम परिस्थितियों में ही किया जा सकता है उसमें भी उस महिला के परिवार पति की सहमति अनिवार्य है.


डॉक्टर वर्मा ने बताया कि गर्भपात कभी भी किसी अविवाहित महिला का नहीं किया जा सकता है डॉक्टर ने मामला संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच करने की बात कही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ विधि पूर्वक कार्रवाई करने की बात बोली है.


 इसे भी पढ़ें:


Anti Romeo Squad: यूपी में 'मिशन शक्ति' के तहत एक्शन में आया एंटी रोमियो स्क्वॉड, अब मनचलों की खैर नहीं!