गोंडा: सोशल मीडिया पर गोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तालिबानी इंसाफ दिखाई पड़ रहा है. आज के समय में भी लगातार दलित पर अत्याचार हो रहे हैं. सरकार लगातार कानूनों में संशोधन कर दलितों पर अत्याचार ना हो, इसके लिए विशेष कानून भी बनाया गया है. लेकिन दलित उत्पीड़न के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस पूरे 4 मिनट 57 सेकंड के वायरल वीडियो में कुछ दबंग लोग एक दलित युवक से गाली देकर सौ बार उठक-बैठक करवा रहे हैं और हद तो तब हो गई जब इस पूरे वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर रहे हैं. 


इस बात से खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आज के समय में दलित पर किस तरीके से उत्पीड़न हो रहा है. वायरल वीडियो में दलित लड़के से कुछ दबंग  कह रहे है कि, इस रास्ते से ना जाइए घर में ही रहिए. दबंग लड़के उस दलित से जातिसूचक शब्द कहकर सौ बार उठक बैठक करवा रहे हैं. इस पीड़ित दलित लड़के का गुनाह इतना था कि, वह केवल दलित था. पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना छपिया क्षेत्र के बखरवा गांव का बताया जा रहा है.


वायरल वीडियो की घटना में नया मोड़..


फिलहाल, इस वायरल वीडियो में नया मोड़ तब आ गया जब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हुई. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, जिस लड़के से उठक बैठक करवाया जा रहा है, उसने विपक्षियों के परिवार के किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसके चलते लड़कों ने उस दलित लड़के से उठक बैठक करवाई था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


वहीं, पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो बीती 19 मई का बताया जा रहा है. ये थाना छपिया क्षेत्र के बखारवा गांव का है, जहां पर एक युवक को कुछ लड़के उठक बैठक करवा रहे हैं. जिसमें उठक बैठक करवाने के बाद लड़के को छोड़ दिया गया था और पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी. उठक बैठक कर रहा लड़का विपक्षियों के किसी एक बालिका के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते लड़कों ने उठक बैठक करवाया था. 


ये भी पढ़ें.


Kanpur Exclusive: मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है कानपुर का सरकारी अस्पताल, क्या है 160 मौतों का सच