Hardoi News: महिला फरियादी को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में अधिकारी
UP News: महिला अपने ससुर के खिलाफ शिकायत करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंची थी. शीर्ष अधिकारी ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.
Hardoi News: हरदोई में एसपी ऑफिस के ठीक सामने महिला फरियादी को महिला सिपाहियों द्वारा सड़क पर काफी दूर तक घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी ने शनिवार (30 सितंबर) को इस वायरल वीडियो पर कहा कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी को अपमानित करने का किसी को अधिकार नहीं है. दरअसल महिला अपने सास ससुर की शिकायत करने पुलिस कार्यालय आयी थी. पिहानी थाना क्षेत्र के बूढा गांव की महिला परबीना जो मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है, इससे पहले भी कई बार आकर अपने सास ससुर की शिकायत कर चुकी है.
महिला पहुंची थी शिकायत करने
शनिवार (30 सितंबर) को ये अपनी एक बच्ची के साथ शिकायत करने पहुंची थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इसको महिला थाना भेजा गया, लेकिन यह रास्ते में ही लेट गई. महिला पुलिसकर्मियों ने इसे अपने साथ चलने को कहा, लेकिन यह टस से मस नहीं हुई. सड़क पर लेटे होने के कारण ट्रैफिक भी बाधित होने लगा.
रास्ते में लेट गई महिला
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने इसे दोनों हाथ से उठाया और ले जाने लगी तो रास्ते में ही ये लेट गई. फिर महिला पुलिसकर्मियों ने इसे घसीटकर गाड़ी में बैठाया और महिला थाने ले गईं. पुलिस अधीक्षक केएस गोस्वामी ने घटना की जांच सीओ को सौंपी है. एसपी हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि एक महिला को दो महिला पुलिसकर्मी पकड़ रही थी. वो महिला सड़क पर लेट रही थी.
पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पहले उसे उठाकर लेकर जा रही थीं. फिर महिला लेट गई तो वे उसे घसीट के ले गईं. सीओ लाइन से तुरंत कहा कि उनकी रिपोर्ट दें और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. किसी को भी इस तरह घसीटना नहीं चाहिए. सम्मान से उनको ले जाना चाहिए. अगर मानसिक रूप से बीमार भी हैं और उनसे नहीं संभल रही है तो दूसरे लोगों को बुला लेना चाहिए. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.